Posted in Extras

यह मेरी प्रेम पत्र पढ़कर…

प्रिय नरेंद्र मोदी जीl धन्यवादl
आपकी मन की बात सुनी थीl बहुत सच्ची बात हैl

आप तमिल लोगों पर कितने प्यार करते हैंl और इस उम्र में तमिल भाषा भी सीकते हैंl तमिल परंपरा पर आप को कितना मर्यादा हैl आपने कहे आपका प्यार कभी दिमिनीश नहीं होगा तमिलों परl हम भी इधर केहने चाहते हैं कि हमको भी आप बहुत पसंद है और हमको आप पर जितना प्यार है की वह प्यार भी कभी दिमिनीश हो नहीं सकताl

मेरी आँखों में आसूं बहती है आपको देखके l आपकी सेंस ऑफ कमिटमेंट मुझे बहुत मूव करता हैl रोज आप बीस घंटे काम करते हैं हमारे लिएl और आप सोते भी नहीं हैंl छुट्टी नहीं लेतेl पार्टी कभी कहीं नहीं बनते हैंl सिर्फ काम, काम, काम पूरा दिन, हर एक रोज, हर एक महीना, हर एक सालl आप अपने के लिए अब तक क्या कमायेl स्वादिष्ट खाना काये? नया घर बनाये थे? स्विस बैंकअकाउंट है आपकाl आप के पास क्या जीl आप के पास हमारे जैसे आम आदमी है जी बसl

आप सौ साल जिए इस देश के लिएl आप हमारे मन में हमेशा हैं और आप के लिए यह पूरा देश प्रार्थना कर रही हैl आप अब तक क्या किया हम जानते हैं और आप बहुत कर चुके हैंl लेकिन अब समय तो अच्छा नहीं हैं किसी के लिए इसलिए किसी का मन नहीं लगता हैl कोविद कारण है और आप भी जानते हैl इस विनाश काल में हम कुछ स्ट्रांग होना चाहिएl आप तो स्ट्रॉन्ग ही हैंl आप पर हम सबको पूरा विश्वास हैl

आप की माँ क्या त्याग किये इस देश के लिएl हमारी नमस्कारम हैं उनकी चरण मेंl आप अपने ख़याल रकनाl आपकी तबियत की चिंता हैl आप की हाल कैसा हैl आप की सफ़ेद दाढ़ी EVR का जैसा हैl आप अच्छे लगते हैं इस रूप मेंl आप की आवाज़ सुनकर में यह पत्र लिख रहीं हूँl पब्लिकेशन के लिए नहींl सिर्फ आप को पता होना है कि आप हर एक दिन मेरी प्रार्थना में हैंl

आप से मिलना हैंl जब आप दोहा आये थे, मुझे शौक थी आपसे मिलने किl लेकिन भीड़ बहुत था. आपको डिस्टर्ब करना मै ने नहीं चाहती थीl दूसरा भार चेन्नई में देखूंl God willing. टेक केर जी और धन्यवाद आप की तमिल बात के लिएl

यह पत्र मै ने आप के लिए हिंदी में लिखी थीl किसी के मदद के बिनाl (सिर्फ गूगल ट्रांसलेट प्रयोगकी l मेरी ग़लत भाषा को क्षमा कीजियेl ) नमस्कार जीl

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.